राधिका आप्टे की ‘रात अकेली है’ आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैं। वे इन दिनों लंदन में हैं। वेब सीरिज में काम करने से लेकर फिल्मी दुनिया की कड़वी हकीकत में पर उन्होंने खुलकर बात की..। आप भी पढ़िए, क्या कहा उन्होंने-
नवाज के साथ मांझी और इस फिल्म का कोई यादगार किस्सा?
ऐसा कोई किस्सा याद तो नहीं रहा है इस फिल्म का भी। यह जरूर था कि बड़ा ही व्यवस्थित था। शूट पर जाने से पहले हमें रिहर्सल का टाइम मिलता था। हर सीन काफी मेमोरेबल था। मेरे कमरे में एक लंबा सीन था। नवाज के साथ वह करने में बड़ा मजा आया। वह कमाल के एक्टर तो हैं हीं। उन्हें भी सेट पर कई सारे सीन को इंप्रोवाइज करने में हिचकिचाहट नहीं होती, तभी उनके साथ काम करने में बड़ा मजा आता है। वह हमारे मुल्क के सबसे फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं।
आगे कौन से नए कॉन्टेंट शूट करने के लिए आप से बातें हुई हैं?
यह इन्फॉरमेशन तो बहुत प्राइवेट है। मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट हो तो सही है। तब तक मैं नाम डिसक्लोज नहीं कर सकती, कि मुझे स्क्रिप्ट ऑफर की हैं। कुछ स्क्रिप्ट तो मुझे पसंद आई हैं। कइयों पर माथापच्ची चल रही है कि उन पर कैसे आगे बढ़ा जाए।
क्या आपके करियर में रिजेक्शन और रिप्लेसमेंट रहे हैं?
बतौर एक्टर रिजेक्शन तो रोजमर्रा की बात है। आप या मैं लिटरली हर दिन रिजेक्ट होते हैं। वक्त के साथ आप रिजेक्शन के आदती हो जाते हैं। रिजेक्शन को दिल पर लेंगे तो दिक्कत होगी। कई बार डायरेक्टर का एक अलग विजन होता है। रिजेक्शन के ढेर सारे कारण होते हैं। उसका एक्टर की परफॉरमेंस और टैलेंट से कोई नाता नहीं होता। ऐसे में मैं उनको एक्सेप्ट करते हुए मैं अलग तरह के कॉन्टेंट क्रिएशन में जुटती रही और क्रिएटिवली सैटिस्फाई होती रही।
लंदन में हेल्थ केयर सर्विसेज कैसी हैं?
यहां दुनिया के बेस्ट हेल्थ केयर सर्विसेज हैं। मगर हां इंडिया में प्राइवेट हेल्थ केयर सस्ती हैं यहां के मुकाबले। यहां की सर्विसेज अमेरिका से जरूर सस्ती हैं। वेल ऑर्गेनाइज्ड हैं यहां सब। सौभाग्य से मेरी जान पहचान में कोई भी कोविड के कॉन्टैक्ट में नहीं आया है। साथ ही यहां लोग केयरफुली अपने काम पर लौट चुके हैं। यहां टेस्टिंग सर्विस अच्छी हैं। मैंने भी अपना टेस्ट करवाया और नेगेटिव निकली हूं।