ब्रेकिंग‌: OLX पर फ्रीज बेचने के चक्कर में अकाउंट हुआ साफ… ठगी के नए तरीके से पुलिस भी हैरान…आप भी रहिए सावधान

रायपुर। राजधानी रायपुर में ओएलएक्स के जरिए फ्रीज बेचने की कोशिश में एक युवक अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठा। ओएलएक्स पर उसके विज्ञापन देख कर एक शख्स ने फ्रीज खरीदने की इच्छा जताई। फिर पैसे पेमेंट करने के नाम पर उसके मोबाइल फोन पर एक क्यूआर स्कैन बार कोड भेजा और कहा कि इसे स्कैन करते ही पैसे उसके अकाउंट में चले जाएंगे। शातिर धोखेबाज की बातों में आकर जैसे ही पीड़ित ने बार कोड को स्कैन किया, उनके अकाउंट से 22 हजार से ज्यादा की राशि गायब हो गई। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर आजादचौक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ऋषभ जैन चौबे कॉलोनी का रहने वाला है। उसने अपना फ्रीज बेचने के लिए ओएलएक्स पर पोस्ट किया था। उसके पोस्ट को देख कर एक शख्स ने 95870 23893 नंबर से फोन किया और फ्रीज खरीदने की इच्छा जताई। सौदा फोन पर ही तय हुआ। फिर आरोपी ने ऋषभ जैन के व्हाट्सऐप पर एक क्यूआरकोड भेजा और कहा कि इसे स्कैन कर लेने पर पैसे उसके अकाउंट में चले जाएंगे। ऋषभ ने जैसे ही कोड स्कैन किया, उसके अकाउंट से 22, 185 रुयपे कट गए। आरोपी अज्ञात है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।