गुजरात की तरह छत्तीसगढ़ भाजपा में भी होगा बदलाव? प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने दिया ये बयान

रायपुर. गुजरात में भाजपा ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री से लेकर पूरा का पूरा मंत्रिमंडल बदल डाला. तो क्या इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. क्या छत्तीसगढ़ में भी नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है. इस सवाल पर भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बयान दे दिया है.

डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया को बयान दिया है कि साल 2023 के चुनाव को देखते हुए संगठन में जो भी चूक है, उसे दूर किया जाएगा. इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. मीडिया की तरफ से उनसे दोबारा पूछा गया कि क्या प्रदेश में भी संगठन या नेतृत्व में परिवर्तन किया जा सकता है. इस सवाल पर ना तो उन्होंने इनकार किया और ना ही उसका समर्थन किया. लेकिन फिर से दोहराया कि संगठन में कोई चूक है तो उसे दूर किया जाएगा. इसी के लिए लगातार बैठक भी की जा रही है.

डी पुरंदेश्वरी रायपुर प्रवास पर आई हुई हैं. शनिवार को उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक की. उनके साथ राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन भी मौजूद थे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, दोनों प्रदेश महामंत्री मौजूद थे.

बैठक के बाद मीडिया ने उनसे सवाल किया कि वो लगातार बैठकें ले रही हैं. उनका बार बार छत्तीसगढ़ दौरा भी हो रहा है. तो क्या आगामी चुनाव को देखते हुए प्रदेश में भी गुजरात की तर्ज पर कोई परिवर्तन किया जा सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत किया जा रहा है. संगठन को बढ़ाया भी जा रहा है. इसके लिए हम लगातार बैठकें भी कर रहे हैं.