रायपुर। सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल में ही प्रमोशन में आरक्षण को लेकर जो फैसला दिया गया, उसे लेकर कांग्रेस भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। कांग्रेस इसे एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण हितों पर भाजपा सरकार का हमला बता कर उसे भुनाने की कोशिश में लगी है। इसी कड़ी में रविवार को देशभर में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के के फायर ब्रिगेड चौक में कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना दिया, जिसमें नगरीय एवं प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी शामिल हुए. मंत्री डहरिया ने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों को भगाया है उसी तरह से भाजपाइयों को भी भगाएंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी नीतियां और जिस तरह से संवैधानिक अधिकारों का अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण को लेकर के कटौती का काम कर रही है. उसके लिए आज हम सब इकट्ठा हुए हैं. हम सब ने अंग्रेजों को भगाया था और देश को संविधान बनाया था संविधान इसलिए बना है कि हमारे लोग सुरक्षित रहे. हमारे देश के लोगों का अधिकार सुरक्षित रहे लेकिन आज देखा जा रहा है केंद्र में मोदी की जो सरकार है वह न्यायालय को शपथ पत्र देकर आरक्षण में कटौती का काम कर रही है.