रायपुर। कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर रायपुर कलेक्टर ने 8 शिक्षक समेत नौ लोगों को नोटिस जारी कर दिया है । इन सभी लोगों की ड्यूटी कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने में लगाई गई थी । लेकिन यह लोग ना तो ड्यूटी पर उपस्थित हुए और ना ही अपने दायित्वों का निर्वहन किया ।
रायपुर कलेक्टर ने इसे सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए नोटिस भेज दिया और जवाब मांगा है कि उनकी अनुशासनहीनता एवं आपदा प्रबंधन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए क्यों ना एब्सेंट पीरियड का वेतन काट लिया जाए और साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए । जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कुमारी अंजू लहरें , शिक्षक रघु राम साहू , तारकेश्वर मिंज, मनीष देवांगन , अजय कुमार साहू, डोमार सिंह पिल्लै, अश्वीनी कुमार तारक, राम गोपाल वर्मा एवं उमेश कुमार साहू शामिल है।