रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए वाणिज्यि कर (पंजीयन) विभाग के आदेश पर राज्य के पंजीयन कार्यालय को 7 अप्रैल तक बंद रखा जाना था। विभाग ने
कोरोना वायरस की फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अब आगामी 14 अप्रैल तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।
![](http://thevoice24.in/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-07-at-3.59.09-PM.jpg)