शिवसेना ने किया चुनावी वादा पूरा..बीएमसी कर्मचारियों को 10 रुपये में मिलेंगे खाना

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि केवल 10 रु में खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 रु में खाने की थाली की सुविधा शुरू कर दी है। भोजन की इस थाली में दो रोटी, चावल, दाल और दो सब्जी होंगी। भोजन की इस थाली के लिए मुंबई में बीएमसी कर्मचारियों से केवल 10 रुपए लिए जाएंगे। 10 रुपए में भोजन की थाली शुरू होने पर बीएमसी मेयर किशोरी पेडनेकर की प्रतिक्रिया आई है। किशोरी पेडनेकर ने कहा कि बीएमसी के कैंटीन में ये विकल्प होने के कारण इस योजना को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ये योजना महाराष्ट्र के अन्य लोगों के लिए भी शुरू की जाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान शिवसेना ने 10 रुपए की थाली के अलावा अपने मेनिफेस्टों में किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी का भी वादा किया था। इसके अलावा शिवसेना ने केवल एक रुपए में मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का भी वादा किया था।