रायपुर. राजधानी रायपुर के एक कैफे में मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। आरोपी का नाम हर्षवर्धन शर्मा है. पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में कैफे में मारपीट की घटना के बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी के डर से पिछले दो माह से फरारी काट रहा था।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली थी की हर्षवर्धन दुर्ग में रह रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दुर्ग से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है। सिविल लाईन थाने में हर्षवर्धन के खिलाफ 294, 323, 506, 327 के तहत अपराध दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।
मामला 17 नवंबर की रात का है। सिविल लाईंस थाना स्थित ब्लू स्काई कैफ़े में हर्षवर्धन शर्मा सहित तीन युवकों ने शराब के नशे में एक बैंक कर्मी की पिटाई कर दी थी। बैंक कर्मी युवकों के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन नशे में धुत तीनों युवक उस पर ताबड़तोड़ हाथ-पैर चलाते रहे। इस मामले में पुलिस तुरंत हरकत में आई और राजधानी की सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे समेत तीन युवकों के खिलाफ शराब के नशे में मारपीट किए जाने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया। मामले में दो आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दो माह बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया है।