ये क्या बोल गये …. अजय चंद्राकर

रायपुर: छत्तीसगढ़। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा सदस्यों ने द्वितीय अनुपूरक बजट में चर्चा से बहिष्कार कर दिया। भाजपा सदस्यों ने सदन में नए सदस्यों के टोकने से नाराजगी जाहिर की। देवेंद्र यादव की टिप्पणी से बीजेपी सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए वॉक आउट कर दिया। इससे पहले अजय चंद्राकर के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हो गया। अजय चंद्राकर ने पूरे कैबिनेट को असंवैधानिक करार दे दिया। चंद्राकर के इस बयान के पीछे सवाल था कि क्या कैबिनेट की बैठक में सीएम का ओएसडी बैठ सकता है। ऐसा हुआ है इसलिए कैबिनेट असंवैधानिक है। इस बयान के बाद पक्ष विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई।चंद्राकर ने भीमा मंडावी मर्डर केस मामले में एनआईए जांच नहीं कराने का आरोप लगाया। चंद्राकर ने सवाल किया कि सरकार आखिर एनआईए जांच से क्यों घबरा गई। चर्चा के दौरान चंद्राकर ने कांग्रेस को विकलांग मानसिकता का बताया। सीएम ने इस बयान पर आपत्ति जाहिर कर उनसे माफी मांगने की बात कही। हालांकि विरोध होने के बाद अजय चंद्राकर ने अपने बयान से खेद व्यक्त किया। जिस पर देवेंद्र यादव ने चुटकी ले ली। नए सदस्य के तीखे टिप्पणी का विरोध करते हुए भाजपा सांसदों ने वॉक आउट कर दिया।