मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया राष्ट्रीय कृषि मेले का शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृषि मेले का शुभारंभ किया। यह मेला 23 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। रायपुर शहर से दूर बाराडेरा गांव के सब्जी मंडी परिसर में राष्ट्रीय कृषि मेला लगा है, जहां देशभर से किसान संगठन, कंपनियां, और समितियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और मेले में अपने अपने स्टाल और प्रदर्शनी लगाएं है। मेले में छत्तीसगढ़ के समस्त क्षेत्रो से किसान आएं हैं, वहीं मेले मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ममता चंद्राकर ने अपनी प्रस्तुति दी है। मेले के शुभारंभ में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व कृषि मंत्री बृहमोहन अग्रवाल, धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद से कृषि के क्षेत्र में क्रांति आई है, किसानों को सम्मान देने का काम भूपेश बघेल ने किया है। छत्तीसगढ़ में मंदी का कोई असर नहीं है। वहीं भाजपा विधायक और पूर्व कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा इस तरह के मेले के माध्यम से कृषि के नए नए तरीके जानने का मौका मिला है, उन्होने कहा कि बहुत से किसानों का धान नही बिका, इस दौरान उन्होने धान खरीदी का समय बढ़ाए जाने का अनुरोध किया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा।