रायपुर। आज शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में ही दुर्ग जिले में भी वोट डाला जा रहा है जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्वाचन क्षेत्र है। चुनाव के प्रति लोगों को जागरुक करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पाटन विकासखण्ड स्थित अपने गृह ग्राम कुरूदडीह पहुंचे और मतदान किया।
उन्होंने कुरूदडीह प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 21 में मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद थीं। उनके साथ उनकी बेटियां श्रीमती स्मिता बघेल, श्रीमती दिव्या बघेल तथा सुश्री दीप्ति बघेल ने भी वोट डाले। मु्ख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. अंगुली पर लगी स्याही दिखाते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश भी दिया.