पीएससी के लिए साक्षात्कार 30 दिसंबर से,821 लोगों का हुआ है चयन …..दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा जरूरी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 दिसम्बर से 21 जनवरी 2020 तक होगा। साक्षात्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.psc.gov.in पर जल्द अपलोड की जाएगी। बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2018 के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 17 सेवाओं के लिए 273 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। मुख्य परीक्षा में 4128 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 19 दिसंबर को परिणाम जारी हुआ था, जिसमें से 821 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है।

साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को www.psc.gov.in की वेबसाइट पर जाकर विज्ञापित पदों के लिए दर्ज कराना होगा। इसके साथ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। जो अभ्यर्थी दस्तावेज का सत्पापन नहीं कराएंगे, उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।