पंचायत चुनाव का प्रथम चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पेश किए आंकड़े

रायपुर । राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पंचायत चुनाव के प्रथम चरण संपन्न होने की विस्तृत जानकारी दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त की दी जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 80.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2015 के आंकड़ों से इस बार अधिक मतदान हुआ है। आंकड़े बढ़ने की भी संभावना जताई है। बस्तर के 7 जिलो में 73.93प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी जगहों में मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ है। 15147 प्रत्याशी र्निविरोध चुने गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में 31 जनवरी को 30 लाख लोग मतदान का प्रयोग करेंगे। 742 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। बस्तर क्षेत्र में 1233 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।