हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ चलाई गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने शानदार मिसाल पेश की है. एनएमडीसी के हैदराबाद (Hyderabad) स्थित कारपोर्टे ऑफिस ( Corporate office) में पानी बॉटल के रुप में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक की बॉटल को हटा दिया गया है। इसकी जगह जगह तांबे की बोतल (Copper bottle) में पानी देने की व्यवस्था की गई है। यहां के सारे कर्मचारियों को तांबे के बॉटल में ही पानी पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
एनएमडीसी के सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार ने इस पहल की शुरूआत की। उन्होंने कर्मचारियों को तांबे की बॉटल भेंट करते हुए सभी इसे इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल को छोड़ना होगा। प्लास्टिक के पानी बोतल की जगह तांबे के बोतल के इस्तेमाल से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा की होगी, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभकारी होगा।
एनएमडीसी की इस पहल की लोग भी काफी सराहना कर रहे हैं। एनएमडीसी की ओर से इस पहल पर की गई ट्विट पर खुशी जताते हुए एक यूजर ने लिखा- अब लोगों को भी प्लास्टिक बोतल की जगह तांबे की बोतल को गिफ्ट के तौर पर लोगों को देना शुरू कर देना चाहिए। इससे लोगों के व्यवहार में बदलाव में मदद मिलेगी. वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे बेहतरीन पहल बताया है.
दीया मिर्जा ने की तारीफ
अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण की ब्रांड एंबेसडर दीया मिर्जा ने भी एनएमडीसी की इस पहल की जी खोल कर तारीफ की है। एनएमडीसी की ओर से ट्विट किए जाने के तुरंत बाद ही उन्होंने ट्विट कर दिया और कहा कि इस पहल से उन्हें बेहद खुशी मिली है. उन्होंने एनएमडीसी के सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार और आईएएस एसोसिएशन को ट्विट में टैग करते उन्हें धन्यवाद दिया।