नान घोटाले की जांच रोकने चार्टर्ड प्लेन से लाये गए थे नामी-गिरामी वकील : भूपेश बघेल

रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा दौरे पर हैं। कोरबा रवाना होने से पहले पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में मुख्यमंत्री मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की अंतागढ़ टेप कांड मामले में लोग कितना भी रोकेते है। कल ही विधानसभा में प्रश्न लगाए थे कि वकील बाहर से क्यों लाए गये ? जबकि भाजपा के कार्यकाल में सारे वकील इ​सलिए लगाए गए थे कि नान घोटाले की जांच ना हो सके । इसलिए देश के नामी गिरामी वकीलों को चार्टर्ड प्लेन से लाया गया था। इसके लिए पैसा कहां से आया था ? इसका जवाब उनको देना चाहिए। उन्होने कहा कि मैंने तो आज तक नहीं देखा कि पीआईएल जांच नहीं होने के लिए लगाया गया हो, अभी तक पीआईएल इसलिए लगता है कि जांच हो। ये शायद प्रदेश ही नहीं देश में भी पहली बार हुआ होगा। राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक विधायक दल के नेता चाहते थे कि जांच नहीं होनी चाहिए, और कहते हैं कि वकील क्यो लगाया गया।