रायपुर : शहर के कई हिस्सों में पेयजल आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई है तो कहीं कई वार्डो में लोगों के घरों में शुक्रवार को पाने की पतली धार पहुंची . वही दूसरी तरफ फिल्टर प्लांट में नई मोटर चालू करने का काम तेजी से चल रहा है नगर निगम में जल कार्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव का कहना है कि छह मोटर पंपों में से तीन पुराने पंप बदले जा रहे हैं यह काम पूरा होते ही शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति में दिक्कत नहीं होगी उनका दावा है कि शनिवार तक पानी की सप्लाई सभी भागों में होगी, किन्तु ऐसा हो ना सको. रावणभाठा फिल्टर प्लांट के पुराने मोटर बदले जाने के कारण पिछले 3 दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है. और कई कालोनियों में नगर निगम के पानी टंकी से सप्लाई की जा रही है .विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिल्टर प्लांट में नए मोटर पंपों की टेस्टिंग चलने से पानी सप्लाई समान्य होने में एक से दो दिन का समय और लगेगा.