chhath special train, seats available, from durg to raipur, bilaspur, raurkela, hatiya, ranchi, bokaro, gaya, patna.
रायपुर। छठ पूजा के लिए पटना जाने वाली ट्रेन में सीट मिलना किसी सपने जैसा होता है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद हो कोई और शहर..। देश के किसी भी हिस्से से पटना या बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनें फुल पैक नजर आती है. खुशकिस्मत हुए तो वेटिंग 400 के ईर्द गिर्द मिल जाएगी, वर्ना नो सीट, रिग्रेट का मैसेज हर ट्रेन के लिए नजर आ जाता है। ऐसे में पटना की तरफ जाने वाली किसी ट्रेन में 500 सीटें खाली मिल जाए तो सुनकर भी यकीन नहीं होता ना। जी हां, लेकिन यह सच है. दुर्ग से पटना जाने वाली एक ट्रेन में 500 सीटें खाली हैं।
रायपुर रेल मंडल की तरफ से छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन दुर्ग से पटना के बीच चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में 500 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन 30 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होगी और 31 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी.
रायपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसाद ने बताया कि यह ट्रेन 30 अक्टूबर शाम चार बजे दुर्ग से रवाना होगी। शाम पांच बजे यह रायपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर, रायगढ़, राऊरकेला, हटिया, रांची, बोकारो, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी। 31 तारीख को पौने 12 बजे यह ट्रेन पटना पहुंच जाएगी।