जो भी कहिए, आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में दखल देने के सॉलिड प्लान में हैं। राजनीति क्या होती है, उसे अच्छे से पता भी है। यहां सिर्फ काम से काम नहीं चलता, बल्कि नाम और धाम का भी ध्यान रखना होता है। अब वोटबैंक तो वोटबैंक है। तो लीजिए उसके प्लान की पहली झलक।
आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक दिल्ली महीने के हर मंगलवार को सुंदरकांड (sundarkand in Delhi) का आयोजन कराने जा रहा है। जी हां, ठीक पढ़ा आपने। इस विधायक का नाम है सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) । वो ग्रेटर कैलाश (Greater kailash) क्षेत्र से चुनाव जीते हैं। क्या कहा है उन्होंने आप पढ़ लीजिए
महीने के हर मंगलवार को (हमारे विधानसभा क्षेत्र) के अलग अलग इलाकों में भगवान हनुमान जी का आशिर्वाद लेने के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए हमे अग्रीम बुकिंग भी मिले हैं। साथ ही इसके लिए हमे स्पॉंसरशिप भी मिल चुकी है।
– सौरभ भारद्वाज, विधायक आप,
अब आप खुद समझ लीजिए, इस बयान के मायने। भाई चुनाव में माना की मुस्लिम वोट बैंक बहुत जरुरी है, लेकिन बिना हिंदुओं को रिझाए चुनावी नैया कहां पार लगनी है। अब मुस्लिम वोट बैंक भी कोई एकजुट तो बचा नहीं। कभी कांग्रेस, तो कभी सपा,बसपा, राजद, टीएमसी और ना जाने कितनी क्षेत्रीय पार्टियां। पता नहीं कब कहां कौन सा फैक्टर काम कर जाए, और ये वोट बैंक खिसक कर किस और करवट ले ले। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की गत देख ही ली होगी।
इसलिए भगवान हनुमान और हो सकता है राम भी काम आए। हनुमान जी का आशिर्वाद तो केजरीवाल को मिल ही चुका है। अब दिल्ली से आगे भी विजय पताका लहरा जाए, इसलिए शाहीन बाग समर्थक की छवि थोड़ी साफ करनी है।