दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप आम आदमी पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। शुरुआती रुझान से ऐसा ही लग रहा है। आम आदमी पार्टी 49 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है।
हालांकि यह शुरूआती रुझान ही है। इसमें काफी उतार चढ़ाव नजर आ रहे हैं। शुरूआती एक घंटे में आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे चल रही थी। लेकिन एक घंटे बाद उसके रुझान में 6 सीटों की कमी आ गई है। हालांकि तमाम उतार चढ़ाव के बीच आम आदमी पार्टी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। उसके कार्यकर्ता जश्न मनाना शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू हुआ । और जैसा कि अब तक के तमाम एग्जिट पोल में बताया गया था, शुरूआती रुझान भी बिल्कुल उसी के जैसे आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है।
आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता आगे चल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं। आदमी पार्टी सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। उनके नेताओं का कहना है कि पार्टी ने जनता के लिए काम किया उनके सुख-दुख को समझा। उन्हें सुविधाएं दी। पानी-बिजली फ्री दी। मोहल्ला क्लीनिक जैसी जनहितकारी योजनाओं को जनता ने आशीर्वाद दिया है।
आप का जश्न शुरू
भले ही चुनावी रुझान एकदम शुरुआती स्तर की हो, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने जीत के नारे और जश्न लगाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कार्यालय पहुंच चुके हैं।