देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में तबलगी जमात बड़ी आफत बन कर सामने आया है। इसकी एक लापरवाही ने देश को कोरोना विस्फोट के मुहाने पर ला खड़ा कर दिया है। अब तक देश में जितने भीकोरोना के मरीज हैं, उसके 30 फीसदी से ज्यादा लोग जमाती ही हैं। इतना ही नहीं, देश में 22 हजार से ज्यादा जमाती को ढूंढ कर उन्हें अलग थलग किया गया है ताकि वो दूसरों को संक्रमित ना कर दें।
अब तक सामने आए 2902 कोरोना संक्रमण केसों में से 30 पर्सेंट तबलीगी जमात से जुड़े हैं। जमात से जुड़े 1023 लोग अब तक जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है कि देशभर में ऐसे 22 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस को अधिक फैलने से रोकने के लिए जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। जमात के कार्यकर्ताओं और उनके नजदीकी करीब 22 हजार लोगों को अलग-थलग कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मार्च महीने में करीब 8 हजार लोग मरकज में पहुंचे थे। इनमें बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल थे। यहां कोरोना संक्रमित होने के बाद बड़ी संख्या में लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में चले गए। 2 हजार से अधिक लोगों को मरकज की इमारत से निकाले जाने के बाद दिल्ली के अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया।
लॉकडाउन पर 24 घंटे नजर
संयुक्त सचिव ने कहा कि मंत्रालय के कंट्रोल रूप से लॉकडाउन की 24×7 निगरानी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि करीब 200 एनडीआरएफ कर्मी और सीआरपीएफ के जवान जमीन पर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक लॉकडाउन काफी प्रभावी है और जरूरी सेवाओं की आपूर्ति भी संतोषजनक है। सभी राज्यों को भी मंत्रालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि जरूर वस्तुओं की आपूर्ति लॉकडाउन के समय बाधित ना हो।
राज्यों को पहली किस्त जारी
अग्रवाल ने कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के तहत 11,092 रुपये की पहली किस्त शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। राज्य इस धन का इस्तेमाल प्रवासी श्रमिकों और आपता संबंधी अन्य मद में खर्च कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रवासी मजदूरों और माहामारी से प्रभावित अन्य लोगों के लिए राहत कैंप चला रहे हैं।
68 लोगों की हो चुकी मौत
देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2902 हो गई है, जबकि 2650 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं 183 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं और देश भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार (4 अप्रैल) को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।