कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस ने डॉक्टरों को भेंट किया सेनेटाइजर और फूल.. डॉक्टर बोले- आप भी योद्धा, हमारे सहयोगी

कोरोना महामारी से दुनिया पूरी ताकत से लड़ रही है। इस लड़ाई में सबसे अगली पंक्ति पर डॉक्टर और पुलिस खड़े हैं। दोनों कोरोना योद्धा हैं और एक दूसरे को अपना साथी समझ कर हौंसला बढ़ा रहे हैँ।

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दुनियाभर से खबर आ रही है कि अस्पतालों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें तकनीक से लेकर हैंड सैनेटाइजर तक की कमी से जूझना पड़ रहा है। इन खबरों को देख बिलासपुर पुलिस ने डॉक्टर को मदद का हाथ बढ़ाने का फैसला किया।

4 अप्रैल को शहर के एएसपी संजय ध्रुव और ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थानेदार प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स पहुंचे। उन्होंने वहां के सभी डॉक्टरों से भेंट की और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनके हौंसले की तारीफ की। साथ ही उन्हें सैनेटाइजर और फूल भेंट की। पुलिस ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया एवं संसाधन की कमी नहीं होने देने का भरोसा भी दिया है।

पुलिस की इस पहल से डॉक्टर भी खुश नजर आए। उन्होंने ने भी पुलिस का धन्यवाद किया और ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। चिकित्सकों ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि वो भी इस महामारी कोरोना की जंग लड़ रहे हैं। आप भी हमारे सहयोगी हैं, हमारे पूरक हैं।

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि यह प्रयास बिलासपुर संभाग के आईजी दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर किया गया है। दोनों अधिकारियों की संवेदनशीलता पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को ऐसी पहल करने के लिए प्रेरित किया।