कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस को बागियों से कुछ राहत मिली है लेकिन अभी भी कुछ वार्डों में उनके बागी मैदान में हैं। नाम वापसी का समय समाप्त हो चुका है, यहां बीजेपी ने ऐन वक्त पर दो प्रत्याशी बदल दिए हैं। बीजेपी से 4 बागी चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से 6 बागी बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड नम्बर 16, 20, 9 और 8 से बीजेपी के बागी निर्दलीय लड़ेंगे। इन वार्डो में बीजेपी को नुकसान हो सकता है, यहां एक भी बागी ने नाम वापस नही लिया। नामांकन वापसी के पहले बीजेपी ने वार्ड नंबर 3 से सूरज चंदेल को टिकट दिया है, वहीं 5 नम्बर वार्ड में श्रीमती नाजरा बेगम की जगह सुरजाना खातून को टिकट मिली।
मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस में 20 से पारुल राय, 18 से सन्दीप साहू, 6 से अफरोज बेगम, 5 से यूसुफ इराकी और 12 से अफाक अहमद ने नाम वापस ले लिया है। वहीं 6 बागी मैदान में अब भी हैं। खास बात यह है कि एआईसीसी मेम्बर प्रभा पटेल के खिलाफ भी बागी चुनाव लड़ेंगे। प्रभा पटेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं।