देश में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अकेले तब्लीगी जमात की करतूत ने इस महामारी की रफ्तार को बहुत बढ़ा दिया है। अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जितनी संख्या है, उनमें 20 फीसदी से भी ज्यादा लोग केवल तब्लीगी जमात के हैं। इस जमात के कारण कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ने का खतरा है। ऐसे 9000 लोगों की पहचान कर उन्हें निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में मिले 1965 पॉजिटिव केस में से 400 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं। देश भर में तबलीगी जमात के जो 9000 लोगों की पहचान की गई है, उनमें से 1300 लोग विदेशी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस बीमारी से संक्रमित 12 लोगों की जान गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
लव अग्रवाल ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि तमिलनाडु से 173, राजस्थान से 11, अंडमान निकोबार से 9, दिल्ली से 47, तेलंगाना से 33, आंध्र प्रदेश से 67, असम से 16, जम्मू-कश्मीर से 22 और पुदुचेरी से दो पॉजिटिव केस मिले हैं। ये सारे लोग तब्लीगी जमात में शामिल थे या फिर शामिल हुए लोगों के संपर्क में आए थे।
मुंबई के धारावी से मिले मामले पर लव अग्रवाल ने कहा कि उस घर को सील कर दिया गया है। बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किसके संपर्क में आने से यहां संक्रमण फैला है।