पेरिस: माँ कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना… आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके… इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी! भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ये संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कुश्ती से संन्यास ले लिया है।
ये भी पढ़ें- बिग बी से हुई ये बड़ी गलती! फैंस से मांगनी पड़ी माफी
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई किए जाने बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है।
विनेश 3 मुकाबले जीतकर 50 किलो रेसलिंग ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं और गोल्ड मेडल के लिए लड़ने वाली थी लेकिन डिस्क्वालिफिकेशन के कारण वो सीधे अंतिम पायदान पर पहुंच गईं।