रायपुर। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने आज लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने घोषणा की कि जहां जहां भी लॉकडाउन लगा है, वहां 31 अगस्त और 1 जुलाई को भी दुकानें खुलेंगी. सरकान ने सुबह छह बजे से 10 बजे तक किराना दुकानें खुली रखने के आदेश दे दिए। हालांकि इस दौरान लोगों से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने और अन्य निर्देशों के पालन करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस खबर को साझा किया। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके इस आदेश की सराहना की और उसे जनता के हितों के अनुरूप बताया। लेकिन कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने छूट की तारीखों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।
दरअसल, यह छूट केवल दो दिन ही है। लेकिन लोगों ने इसे बकरीद से जोड़ कर सरकार से सवाल शुरू कर दिए कि ईद पर दुकान खोलने की छूट तो दे दी गई, लेकिन राखी त्योहार को दरकिनार क्यों कर दिया। बता दें कि 31 जुलाई को बकरीद है और तीन तारीख को राखी का त्योहार है।
बहुत सारे लोगों ने लॉकडाउन के औचित्य पर ही सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि सख्ती के बाद दी गई ढील से लोग भीड़ की शक्ल में दुकानों पर उमड़ पड़ते हैं। इससे संक्रमण का खतरा और दोगुना हो जाता है। लोगों ने हर दिन दिन दुकान खोलने की भी मांग की।