नई दिल्ली। कोरोना वायरस सिर्फ लोगों की जिंदगी ही नहीं ले रहा है, बल्कि पूरी दुनिया के राजनियक संबंध और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की व्यवस्था को भी बदल रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन को देने वाली सारी वित्तीय अनुदान बंद करने का ऐलान किया है। यह ऐलान राष्ट्रपति ट्रंप ने किया है।
मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन अमेरिका से एक बड़ी राशि प्राप्त करता है। जब मैंने ट्रैवल पर प्रतिबंध लगाया तो उसने मेरे फैसले की आलोचना की और मुझसे असहमति जताई। WHO कई चीजों को लेकर गलत रहा है। ऐसा लगता है कि वो बहुत ज्यादा चीन परस्त हैं। WHO पर हम जो भी पैसे खर्च करते हैं उस पर हम रोक लगाने जा रहे हैं।