लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। हर दिन दो पालियों में आयोजित परीक्षाओं में करीब 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ये भी पढें- बजट 2024: इनकम टैक्स स्लैब में मीडिल क्लास को बड़ी सौगात
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ये परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने छह महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार 60,244 कांस्टेबल नागरिक सीधी भर्ती 2023 के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन इन तिथियों में होगा-
कब-कब होगी परीक्षाएं
23 अगस्त 2024
24 अगस्त 2024
25 अगस्त 2024
30 अगस्त 2024
31 अगस्त 2024
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस सेवा की सुविधा मुफ्त रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते है, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केंद्र के जनपद तक की यात्रा और दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को देना होगा।