रायपुर. कोरोना महामारी से लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लिए एक और बड़ी राहत की खबर है. रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती दो और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसकी के साथ प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या सिर्फ 3 बच गई है. ठीक होने वाले दोनों मरीज कटघोरा के है, इसमें एक महिला भी शामिल है, जिसकी 22 महीने और 3 साल की बच्ची थी. बच्चों को कई इन्फ़ेक्शन नहीं हुआ.
एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले दोनों मरीज महिला है. डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिन के होम आइसोलेशन पर रहेंगे. इस दौरान डॉक्टरों की टीम काउंसलिंग करते रहेगी.
पिपरे ने आगे बताया कि अब सिर्फ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ही एम्स में भर्ती है, जिनका इलाज जारी है. उनकी हालात स्थिर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कटघोरा निवासी 2 अन्य मरीज आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 3 है. हमारे नर्सिंग ऑफिसर सहित सभी 3 लोगों की हालत स्थिर है. आशा है सभी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे.