ट्रंप ने मोदी को ट्विटर पर किया अनफॉलो… शायद मतलब निकल गया

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐसे ही अनप्रेटिक्टबल नहीं कहा जाता। दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क का सबसे ताकतवर शख्स कब क्या बोल जाए, और क्या कर जाए इसका कोई ठिकाना नहीं रहता। अब उनका यह रुख भारत के प्रधानमंत्री समेत कई महत्वपूर्ण ट्वीटर हैंडल को भी सामने आया है।

ताजा घटनाक्रम में व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन समेत भारत के कुल छह ट्विटर हैंडल को अचानक अनफॉलो कर दिया है। यहां बताना लाजिमी होगा कि अमेरिका अन्य किसी देशों या उसके राष्ट्राध्यक्षों के ट्विटर हैंडल को फॉलो नहीं करता। मगर भारत के ये हैंडल्स अपवाद स्वरूप फॉलो किए गए थे।

दरअसल, जब अमेरिका में कोरोना का कहर चरम पर था तब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा मांगी थी। यह दवा कोरोना के मरीजों पर कारगर साबित हो रही थी। तब भारत ने इसके निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए अमेरिका को दवा की आपूर्ति की थी। इसके बाद व्हाइट हाउस ने मोदी समेत छह भारतीय ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। ऐसा दुनिया में पहली बार हुआ था कि अमेरिका दूसरे देश के किसी ट्विटर हैंडल को फॉलो किया हो।

दवा मिलने के बाद ट्रंप ने क्या कहा था

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से कोरोना के इलाज में कारगर माने जा रहे मेलेरिया की दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दिए जाने के बाद कहा था कि वह इसे कभी नहीं भुला पाएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है।