रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टरप्रेमसाय सिंह टेकाम एवं पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बुधवार को रायपुर शहर के आसपास संचालित हो रहे पढ़ाई तुंहर पारा योजना के अंतर्गत लग रही कक्षाओं का अवलोकन किया। अवलोकन दल में जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर, जिला मिशन समन्वयक एवं नोडल अधिकारी के एस पटले समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
अवलोकन दल ने कचना, फुंडहर, पुरैना तालाब, कबीर नगर , लाखे नगर जैसे इलाकों में चल रहे पढ़ाई तुंहर पारा स्कूलों का निरीक्षण किया। इन जगहों पर शिक्षक अलग-अलग माध्यमों से बच्चों को पढ़ाई कराते दिखे।ये शिक्षक कहीं पारंपरिक रूप से बच्चों को पठन-पाठन कराते दिखे तो कहीं मूर्तिकला या ड्राइंग के जरिए बच्चों को सिखाते दिखाई दिए। कुछ जगहों पर टीचर लाउडस्पीकर के जरिए तो कहीं नाट्य शैली से बच्चों को कविता या अन्य पाठ पढ़ाते दिखाई दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रायपुर जिला के 317 गांव और मोहल्लों में 837 शिक्षकों द्वारा पढ़ाई पारा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन शिक्षा दी जा रही है । इसमें वह बच्चे शामिल होते हैं जो स्मार्ट ऑनलाइन क्लास में मोबाइल फोन ना होने के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इन शिक्षकों द्वारा 16116 बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। वही लाउडस्पीकर के जरिए और खेल के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है।