SUSHANT SUICIDE CASE: रिया से ED की पूछताछ खत्म, साढ़े 8 घंटे बाद निकलीं बाहर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह रापजूत सुसाइड मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं.मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है लेकिन क्योंकि सुशांत के पिता ने उनके बेटे के अकाउंट से रिया द्वारा करोड़ों का हेर फेर करने का आरोप लगाया था इसलिए मनी लॉन्डरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है. उधर सीबीआई ने भी इस मामले की तहकीकात के लिए खास टीम का गठन करके जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. सुशांत मामले से जुड़े ताजा अपडेट्स यहां पढ़िए.

ED ऑफिस से पूछताछ के बाद रवाना हुई रिया

सुशांत सिंह रापजूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ईडी दफ्तर से रवाना हो गई हैं. रिया से ईडी ने तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ की है. इस पूछताछ में रिया से उनकी चल-अचल संपत्ति से लेकर उनकी पिछले तीन साल में रहे इनकम सोर्स और उनके भाई की फर्म तक हर चीज के बारे में पूछताछ की गई है. रिया के सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर भी पूछताछ के दौरान ईडी ऑफिस में मौजूद रहीं.

ईडी ऑफिस से रवाना हुईं श्रुति मोदी

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ईडी के दफ्तर से निकल गई हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपना बयान दर्ज करा दिया है और अब मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी.” बता दें कि रिया से पूछताछ के दौरान उनकी सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी इस दफ्तर में मौजूद रही हैं. हालांकि श्रुति वहां से निकल गई हैं लेकिन रिया से अभी पूछताछ जाती है.

रिया ने ED को सौंपी ऑडिटर्स रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा मीडिया को अवॉइड करने के लिए मुंबई वाले अपने घर से गायब हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे तकरीबन 2 दिन तक पूछताछ की थी. मिरांडा सुशांत के घर, उनके खाने और नौकरों समेत सभी चीजों की देखभाल किया करते थे. रिया के परिवार ने ईडी ऑफिस पर बाउंसर्स को बुलाया था. उनके भाई शोनिक ईडी ऑफिस वापस आ गए हैं. रिया चक्रवर्ती ने ऑडिटर्स की रिपोर्ट ईडी को सौंप दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस आधार पर उन्हें खार वाले फ्लैट के लिए लोन मिला था.

ED कर रही रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. 2 घंटे तक चली इस पूछताछ में रिया से जांच जारी है लेकिन उनके भाई ईडी दफ्तर से निकल आए थे. रिया के पिता भी ED दफ्तर में मौजूद हैं. रिया की सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी ऑफ‍िस में मौजूद हैं. रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है. ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है. रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है. रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं.