दिल्ली: लोकसभा में आम बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट खुलने के साथ ही 500 अंक गिर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा फिसलकर खुला।
ये भी पढ़ें-पत्रकार ने महिला का उड़ाया मजाक, लग गया इतने लाख का जुर्माना
सोमवार को शुरुआती कामकाज के दौरान निफ्टी पर HDFC Bank, ITC, UltraTech Cement, Nestle India और HUL में तेजी दिखी वहीं Wipro, Kotak Mahindra Bank, Reliance Industries, JSW Steel और LTIMindtree के स्टॉक्स में कमजोरी दिखी। एक अनुमान के मुताबिक इससे निवशकों के 2.34 लाख करोड़ रुपए डूबने की आशंका है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट होगा। पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का सातवां बजट करेंगी।