रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले पर गठित एसआईटी ने मंतूराम को नोटिश भेजकर कर वाइस सैंपल देने तलब किया है। नोटिस में कहा गया है कि तीन दिसंबर को 11.00 बजे सायबर कंट्रोल रूम, थाना गंज परिसर रायपुर में मंतूराम पवार निवासी- पखांजुर वाईस सैम्पल देने हेतु उपस्थित रहें। मंतूराम पवार ने कहा है कि वह कल एसआईटी को अपना वाइस सैंपल देंगे। उन्होंने कहा कि अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी व रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को भी वाइस सैंपल देना चाहिए। यदि नहीं देते हैं तो न्यायालय की अवमानना है। बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड संबंधित पेनड्राइव एसआईटी को प्राप्त हुई है, कथित तौर पर इस पेन ड्राइव में अजीत जोगी, अमित जोगी और पुनीत गुप्ता की आवाज है। एसआईटी अब इस पेन ड्राइव के आधार पर इन लोगों की वाइस सैंपल लेकर मामले की जांच आगे बढ़ाना चाह रही है, लेकिन नोटिस के बावजूद अजीत जोगी, अमित जोगी और पुनीत गुप्ता वाइस सैंपल नहीं दिए हैं। गौरतलब है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पंडरी थाना में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था।