सबसे ज्यादा दिन चलाई सरकार, अब 1 मिनट में तख्तापलट !

नई दिल्लीः बांग्लादेश में भारी विरोध के बीच शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और ढाका में अपना आवास छोड़ दिया है। शेख हसीना का हेलीकॉप्टर सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड हुआ। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस से बांग्लादेश लौट गया है। विमान में हसीना मौजूद नहीं थीं। बताया जा रहा है कि वो लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8 बड़ी परियोजनाएं मंजूर, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

हसीना के खिलाफ 2 महीने से जारी प्रदर्शन में सोमवार को जमकर हिंसा हुई थी। हसीना इसके बाद ढाका से अगरतला के रास्ते भारत पहुंची थीं। बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। शेख हसीना के सबसे बड़े आलोचकों में शामिल नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस इस सरकार के चीफ एडवाइजर होंगे।

बांग्लादेश में तख्तापलट से भारत भी चिंतित है। दिल्ली में बांग्लादेश के मुद्दे पर संसद में सर्वदलीय बैठक जारी है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी।

इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी चिंता जताई है।

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर विपक्ष ने इसे बहुत संवेदनशील बताया है… जिस तरह के हालात इस समय बांग्लादेश में बने हुए हैं वो पूर्व और दक्षिण एशिया के लिए चिंताजनक हैं।