देश एक तरफ तो कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी और जाहिल लोगों की ऐसी जमात भी है जो देवदूत सरीखे पुलिस और डॉक्टरों पर ही पत्थर चला रहे हैं। जो उनकी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, उन पर ही लाठी, डंडो सेहमले कर रही है। ऐसे बदमिजाज लोगों को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी नसीहत दे दी है। सलमान खान ने ऐसे लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि कहीं ऐसा ना हो की आपको समझाने के लिए मिलिट्री सेना बुलानी पड़ी।
सलमान ने कहा कि जो डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी आपके चेकअप के लिए आ रहे हैं आप उनपर पत्थर बरसा रहे हैं। आइसोलेशन से संक्रमित भागे जा रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा कि उन्हें कोरोना नहीं होगा लेकिन चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली जा रही है। हर बात के दो पहलू होते हैं। इस बात के भी हैं, एक ये कि हम सब रहे, दूसरे ये कि कोई न रहे। सलमान ने आगे कहा कि ऐसी नौबत न आ जाए कि आपको समझाने के लिए मिलिट्री सेना बुलानी पड़े।
सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सलमान कहते नजर रहे हैं कि अब रियल लाइफ का बिग बॉस शुरू हो गया है। जब शुरुआत में कोरोना हमारे देश में आया था तो नॉर्मल फ्लू की तरह लगा था लेकिन लॉकडाउन के बाद स्थिति गंभीर हो गई। सलमान ने बताया कि उनके फॉर्म हाउस पर उनके साथ पूरा परिवार है।
सलमान ने कहा कि उन्होंने एक नियम बनाया है जिसके तहत न ही उनके फॉर्म हाउस पर कोई आ सकता है और न ही वहां से कोई बाहर जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने अपने दोस्त को सब्जी लेने भेजा तो उसे पुलिस ने उसे रोक लिया, क्योंकि उसने मास्क उतारकर पुलिस से बात की थी। सलमान ने कहा कि ये उसकी गलती थी जो उसे नहीं करना चाहिए था।
सलमान ने कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा उसे कोरोना हो जाएगा। इसके बाद वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला पूरे देश को संक्रमित कर देगा। उन्होंने कहा कि अगर नमाज पढ़नी है तो घर पर पढ़ो, पूजा करनी है तो घर पर करो। बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर है। अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर के जाना है, तो निकलो घर से बाहर।
सलमान ने उन लोगों को फटकार भी लगाई जो सरकार और पुलिस के निर्दशों का पालन नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अगर आपने सही से लॉकडाउन का पालन किया होता तो अभी तक सबकुछ ठीक हो गया होता। पुलिस किसी को नहीं मार रही होती। सलमान ने कहा कि पुलिसवाले, बैंककर्मी और डॉक्टर्स हमारे लिए 18-18 घंटे काम कर रहे हैं।