कोरोना से लड़ने के लिए रूस ने 20 दिन में तैयार किया 10 हजार बेड वाला अस्पताल, चीन का रिकार्ड तोड़ा

रूस ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वुहान की तर्ज पर रूस ने सिर्फ 20 दिन में ही 10 हजार लोगों के इलाज के लिए एक बड़ा अस्पताल खड़ा कर दिया है। रूस में इस तरह के 18 अस्पताल तैयार किए गए हैं। 

करीब 10 हजार से ज्यादा मजदूरों ने इस अस्पताल को तैयार किया है। इस अस्पताल को बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

यह कोरोना वायरस से निपटने के लिए रूस में बनाए गए 18 अस्पतालों में सबसे बड़ा है। बाकी अस्पताल सेना ने बनाए हैं। इसमें आधे बेड आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा से लैस होंगे।

रूस अब तक कोरोना वायरस के 10 लाख टेस्ट कर चुका है।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी सबसे खराब स्थिति आनी बाकी है।

ये भी पढ़ें-