रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के बड़े मार्जिन से जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी सुनील सोनी ने रिकॉर्ड वोटो से महापौर का चुनाव जीता है. इस बार भी बड़े अंतर से विधानसभा का चुनाव जीत कर दिखाएंगे.
सुनील सोनी को भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दे कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 35 सालों तक भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के नाम रही. बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार विधानसभा चुनाव जीते रहे. इस साल लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से उतरा था. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ दी थी. इसलिए इस सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है.
सुनील सोनी बृजमोहन अग्रवाल की पसंद बताए जा रहे हैं. वैसे भी माना जा रहा था कि अगर बीजेपी इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल की पसंद का ख्याल नहीं रखती है तो बृजमोहन अग्रवाल की नाराजगी भारी पड़ सकती है. साय सरकार का यह पहले उपचुनाव है. लिहाजा पार्टी अगर यहां से हारती तो पूरी सरकार की किरकिरी हो जाती. बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा में जिस तरह की पकड़ रखते हैं उसे देखते हुए राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि अगर वह नाराज हुए तो भाजपा प्रत्याशी का जितना मुश्किल है. यही वजह है कि प्रत्याशी घोषित होते ही सुनील सोनी मॉल श्री विहार स्थित बृजमोहन अग्रवाल के घर पहुंच गए और बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह संदेश देने की कोशिश की कि उनकीऔर पार्टी की फसल में कोई मतभेद नहीं है. अब रमन सिंह ने सुनील सोनी के प्रचंड जीत का दावा किया है.