बस, बहुत हुआ। हम जानना चाहते हैं क्या हुआ है? सीमा झड़प पर सरकार पर बिफड़े राहुल गांधी

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गंभीर विवाद के बीच राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर बिफड़ते हुए कहा कि अब बहुत हो गया। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है? दरअसल, सोमवार की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुए संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इसमें एक कर्नल स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। करीब 17 घंटे बाद इस घटना के बारे में सरकार की तरफ से बयान आया। शुरुआत में केवल तीन जवानों के ही शहादत की बात सामने आई। हालाकि मंगलवार की रात तक यह साफ हुआ कि भारत 20 जवानों को खो चुका है।

राहुल गांधी ने अपने बयान में सरकार के साथ साथ चीन को भी घेरा है। राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि बहुत हो चुका। हम जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं? वे क्या छुपा रहे हैं? अब बहुत हो गया है। हम जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ। चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन हथियाने की?’

पैंतरेबाजी में मशगुल है चीन

इस घटना के बाद भी चीन अपनी दोमुही नीति को छोड़ नहीं रहा।वह बार बार बातचीत से समस्या सुलझाने की बात करता है और बातचीत को मानता भी नहीं है। पिछले 24 घंटों में उसका यही रवैया देखने को मिला। मंगलवार की सुबह भी उसने बातचीत की पेशकश की, लेकिन फिर धमकी देने पर भी उतर आया। उसके बाद फिर से बातचीत की पेशकश हुई। देर रात तक हुए उच्च अधिकारी स्तर की बातचीत भी सफल नहीं हो पाई। फिलहाल, गवलान घाटी में तनाव बना हुआ है।