निजी स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों में भी PTM, जशपुर में CM साय हुए शामिल

रायपुर/जशपुर: निजी स्कूलों की तरह अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी PTM यानी पैरेंट-टीचर मीटिंग का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर पालक–शिक्षक बैठक की शुरुआत की गई है। जशपुर में मुख्यमंत्री साय ऐसी ही एक बैठक में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें-रायपुर में मनसुख मांडविया ने बताई बजट की खूबियां, कहा- छत्तीसगढ़ को भी होगा फायदा

जशपुर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्राम बंदरचुंआ में आयोजित पालक-शिक्षक मीटिंग में शामिल हुए और स्कूली बच्चों से नई शिक्षा नीति पर चर्चा के साथ-साथ पढ़ाई को लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा और इनके उन्नत भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि अभिभावक शिक्षकों से नियमित रूप से संवाद करें। जितना अधिक शिक्षक और अभिभावक संवाद प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, उतना ही अधिक बच्चों का रचनात्मक विकास होगा।

सरकारी स्कूलों में तिमाही और अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद पालक शिक्षक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। अब तक 5500 संकुलों में पालक शिक्षकों की मीटिंग हो चुकी है। इसमें 7.59 लाख से अधिक पालक शिक्षक शामिल हुए हैं। पालक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई लिखाई और स्कूली गतिविधियों में शिक्षकों के साथ पालकों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।

बंदरचुंआ के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने बंदरचुंआ में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा प्राथमिक शाला बंदरचुंआ से छेराघोघरा चौक तक सड़क किनारे सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, भुइयार बस्ती से सरना पहुंच मार्ग में सड़क और पुल, गायत्री मंदिर और शिव मंदिर के जीर्णाद्धार, आश्रम छात्रावास को 50 सीटर से 100 सीटर करने और बंदरचुंआ में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा भी की गई।