फार्मास्युटिकल प्रमुख सिप्ला लिमिटेड ने कोरोनो वायरस के मरीजों के उपचार के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए ब्रांड नेम सिप्लेंजा के तहत देश में फेवीपिरवीर को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि इसके लिए उसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा हरी झंडी भी मिल गई है।
कंपनी ने कहा कि दवा की मांग को पूरा करने के अपने प्रयासों के तहत, अगस्त के पहले सप्ताह में व्यावसायिक रूप से सिप्लेंजा को लॉन्च करेगी। प्रत्येक टैबलेट की कीमत 68 रुपये होगी।
कंपनी की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘दवा का उचित और समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए, इसकी आपूर्ति मुख्य रूप से अस्पताल और खुले चैनलों के माध्यम से की जाएगी। वहीं, जिन क्षेत्रों से कोविड 19 के मामले ज्यादा आ रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।’
बयान में दावा किया गया है कि देश में कोविड -19 के उपचार के विकल्प के लिए सिप्लेंज़ा के निर्माण के लिए एक त्वरित मंजूरी का उद्देश्य तत्काल और अपरिवर्तित चिकित्सा आवश्यकता को पूरा करना है।
इस दवा को सिप्ला और सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी (आईआईसीटी) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। बयान में आगे कहा गया कि इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, सीएसआईआर-आईआईसीटी ने फेवीपिरवीर के लिए एक सुविधाजनक और लागत प्रभावी सिंथेटिक प्रक्रिया को सफलतापूर्वक विकसित किया है। बयान में कहा गया है कि दवा की पूरी प्रक्रिया और सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक (एपीआई) को सिप्ला में ट्रांसफर कर दिया गया है और दवा का निर्माण किया जा रहा है।