कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के चिंचवाड़ा के चौरई में एक मस्जिद के अंदर नमाज अदा करते पाए गए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चौरई थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि, इलाके में धारा 144 लगे होने के बावजूद इन लोगों को मस्जिद में नमाज़ अदा करते हुए पाया गया। इन लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है और पिछले 12 घंटे में 547 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है।