मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8 बड़ी परियोजनाएं मंजूर, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 936 किलोमीटर लंबी 8 नेशनल हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- रमेन डेका छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल, एक क्लिक में पढ़िए पूरी जानकारी

8 बड़ी परियोजनाएं मंजूर
4- लेन रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
4-लेन खड़गपुर-मोरग्राम राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
6-लेन थराद-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
4-लेन अयोध्या रिंग रोड

नई परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कहा कि 6-लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर के बनने से आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50 फीसदी कम होगा। रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर का पत्थलगांव और गुमला के बीच 4-लेन खंड और 6-लेन कानपुर रिंग रोड शामिल है।

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
जानकारी के अनुसार 88 किमी लंबे आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारे पर 4,613 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खड़गपुर-मोरग्राम राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर को 10,247 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। थराद-डीसा-मेहसाणा- अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर को 10,534 करोड़ से तैयार क‍िया जाएगा। अयोध्या रिंग रोड पर 3,935 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर की कुल लागत 4,473 करोड़ रुपये होगी। कानपुर रिंग रोड को 3,298 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इन परियोजनाओं से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।

One thought on “मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8 बड़ी परियोजनाएं मंजूर, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

Comments are closed.