रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने अपने मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ज्यादा संक्रमण वाले रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में लाॅकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया। इस दौरान पड़ने वाली बकरीद व राखी पर भी बाजार को ढील नहीं मिलेगी।
मंत्री रविंद्र चौबे ने बैठक के बाद मीडिया को इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि लाॅकडाउन बढ़ाने की घोषणा कलेक्टर ही करेंगे, क्योंकि यह अधिकार सरकार ने उन्हें ही दे दिया है। मंत्री चौबे ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसकी तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है। इस वजह से कुछ जिलों में लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में काेरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए वहां लॉकडाउन 28 जुलाई से 6 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि यदि लॉकडाउन की अवधि बीच में समाप्त कर दी जाएगी तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।
किराना दुकानें 29-30 को सुबह 10 बजे तक खुलेंगी, राखी भी बेच सकेंगे
राजधानी में लाॅकडाउन एक हफ्ता बढ़ाने की वजह से प्रशासन ने 29 जुलाई बुधवार और 30 जुलाई गुरुवार को किराना दुकानों को सुबह 6 बजे सेे 10 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। इसके बाद यह दुकानें उसी तरह बंद रहेंगी, जैसी अभी हैं। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने बताया कि इन दो दिनों में किराना दुकानों से ही राखी भी बेची जा सकती है। लॉकडाउन के दौरान 2 दिनों के बाद यानी 31 जुलाई से केवल सब्जी, दूध, फल, मछली, मटन, अंडा की ही सुबह 6 से 10 बजे तक बिक्री की छूट रहेगी। घरों में दूध बांटने वाले सुबह 9.30 बजे तक ही दूध बांट पाएंगे। ठेलों में फल-सब्जी बेचने वाले भी सुबह 10 बजे तक ही कारोबार कर सकेंगे। इनके अलावा अखबार बांटने वाले हॉकर सुबह 6 से 9.30 बजे तक काम कर सकेंगे। शाम को केवल घर-घर दूध बांटने वालों को शाम 5 से 7 बजे तक की छूट रहेगी। पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों से सिलेंडरों की सप्लाई दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी। रायपुर और बीरगांव निगम सीमा में स्थित सरकारी और प्राइवेट बैंकों में भी दोपहर 3 बजे तक ही कामकाज हो सकेगा।
पशुचारा-एक्वेरियम दो बार खुलेंगे, मिठाई मंगवा सकेंगे ऑनलाइन
कलेक्टर ने पशुओं के चारे को ध्यान में रखते हुए पेट्स और एक्वेरियम दुकानों को सुबह 9 से 9.30 और शाम को 5 से 5.30 बजे तक खोलने की छूट दी है। टेलीकॉम, इंटरनेट और आईटी संस्थाओं में काम करने वाले लोग पहले की तरह ही काम कर सकेंगे। खाने की चीजें यानी खाद्य सामग्री के साथ-साथ पहली बार मिठाई भी ऑनलाइन मंगवाई जा सकेगी।