कनिका कपूर कोरोना से जीती जंग.. अस्पताल से मिली छुट्टी.. पर ये है शर्त

नई दिल्ली. सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने आखिरकार कोरोना से जंग जीत ली है। उनकी छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कनिका को अस्पताल से छुट्टी दी गई. हालांकि अस्पताल से निकल कर अभी उन्हें 14 दिन घर में क्वारन्टाइन रहना होगा. बता दें, कनिका लंदन से भारत लौटने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थीं. 

इससे पहले लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा था, “उनके रिपोर्ट अब नेगेटिव आए हैं, लेकिन उन्हें घर जाने की अनुमति देने से पहले हम उनका एक और टेस्ट करेंगे. यदि उनका दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आता है, तो कनिका को इस सप्ताह घर जाने की अनुमति दी जा सकती है.”

हालांकि, अस्पताल से छु्ट्टी मिलने के बाद कनिका की परेशानी और बढ़ने की संभावना है. कोरोनोवायरस से संक्रमित होने और शहर में खुद को आइसोलेट करने के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद शहर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने को लेकर और लापरवाही बरतने के आरोप में कनिका के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. उनके खिलाफ शहर के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.