कोलकाता। पहला डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही बाग्लादेश की टीम 106 रन पर ऑलआउट हो गई। ईशांत शर्मा ने गुलाबी गेंद से घातक गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके। उमेश यादव ने 3 विकेट लिए। ओपनर बल्लेबाज शादमन इस्लाम ने 52 गेंदों में सबसे ज्यादा 29 रन बनाए, जबकि लिटन दास 27 बॉल में 24 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टीक नहीं पाए। बांग्लादेश की टीम ने 30.3 ओवर में 106 रन बनाए।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बेल ने बजाकर मैच की शुरुआत की थी।
भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा।
बांग्लादेश टीम: शादमन इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसनैन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन।