शिक्षक बनने की उम्मीद एक साल और बढ़ी.. थोड़ी राहत, ज्याद गम दे रही सरकार

रायपुर। शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती का सपना पाले प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए थोड़ी राहत की खबर है। सरकार ने इन भर्ती के लिए परीक्षाफल सूची की वैधता एक साल के लिए और बढ़ा दी है। यानि, 30 सितंबर से भर्ती परीक्षा खुद निरस्त हो जाने का जो डर सता रहा था, उससे राहत मिल गई है। लेकिन सरकार के इस आदेश ने हजारों बेरोजगारों का दर्द भी बढ़ा दिया है। वो कह रहे हैं कि इस कोरोना काल में जब खाने, रहने के लाले पड़ गए हैं, सरकार ने एक साल और खींच कर बेरोजगार युवाओं का दर्द बढ़ा दिया है।

सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की वैद्यता में एक वर्ष की वृद्धि कर दी है। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आज मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में उल्लेख किया गया है लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 मार्च 2019 को 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन की कण्डिका में यह उल्लेख था कि व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैद्य होगी। कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण वर्तमान में भर्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी है, इसलिए विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल की सूची में एक वर्ष की वृद्धि की है।

बता दें कि 10 दिन पहले ही राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर हजारों उम्मीदवारों ने प्रदर्शन किया था और सरकार से भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने इस अवधि को एक साल और बढा दिया है।