नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति तय, अमित शाह ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ

दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने डिफेंसिव नीति को बदलकर आक्रामक नीति अपनाई है।

आंकड़ों की जुबानी, सफलता की कहानी
अमित शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक लगभग 194 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं, 801 गिरफ्तार हुए और 742 ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके साथ ही नियद नेल्लानार योजना के जरिए नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास का नया अभियान चलाया गया है। अमित शाह ने नक्सलियों के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में मिली सफलता को दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा बताया।

नक्सली युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील
इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा की राह पर चल रहे युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि राज्यों में नक्सल हिंसा छोड़ने वालों के पुनर्वास के लिए बेहतर और प्रभावी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से किसी का भला होने वाला नहीं है, इसलिए हिंसा छोड़ मुख्य धारा से जुड़कर समाज के विकास में सहभागी बनें।

वामपंथी उग्रवाद की समीक्षा बैठक में नक्सल प्रभावित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अधिकारी शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांवी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित सभी नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया।