पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव में ‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि पायलट और एयरक्राफ्ट दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं, लेकिन इस तरह आपात लैंडिंग से सेना के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। दसूहा तहसील के तहत ब्लॉक हाजीपुर के बुड्ढावड़ गांव में हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण खेतों में उतारा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट और हेलीकॉप्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं। गांव के सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेलीकॉप्टर सुरक्षित खेतों में उतरा। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पठानकोट बेस पर सेना अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को हिंडन एयरबेस मोहन नगर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की भी तकनीकी खराबी के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। एयरबेस से दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचे इंजीनियर ने तकनीकी खामी को दुरुस्त किया। इसके बाद ही चीता हेलीकॉप्टर ने दोबारा चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। बृहस्पतिवार सुबह एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेएस पांडे और स्क्वार्डन लीडर रोहित यादव हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी।