रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ई-ऑफिस प्रणाली, स्वागतम पोर्टल और मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया है। ई-ऑफिस प्रणाली से सरकारी फाइलों का समय पर निराकरण और अधिकारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसके तहत सभी दस्तावेज डिजिटल किए जाएंगे, जिससे एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस तक दस्तावेज भेजने में लगने वाला समय बचेगा। इसके साथ ही दस्तावेजों में हेरफेर और गुम होने की संभावना खत्म हो जाएगी। ई-ऑफिस प्रणाली में आम जनता अपने आवेदनों की स्थिति आसानी से जान सकेगी।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, साय कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
इसी तरह मंत्रालय में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों से मिलने आने वाले लोगों के लिए स्वागतम पोर्टल शुरू किया गया है। इसके जरिए आम लोगों मंत्रालय में मुलाकात के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इच्छुक लोगों को SMS और ईमेल से प्रवेश की समय-सूचना दी जाएगी। स्वागतम पोर्टल पर आगंतुकों की पूरी जानकारी उपलब्ध होने से मंत्रालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल पर लोगों को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, जनहितैषी फैसलों और काम-काज की जानकारी एक क्लिक मिल सकेगी। इसके जरिए लोग छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति इतिहास और विशेषताओं के बारे में आसानी से जान पाएंगे।
ई-ऑफिस प्रणाली, स्वागतम और सीएमओ पोर्टल सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के लिए एक बड़ा कदम है। ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने का ये कदम मील का पत्थर साबित होगा।
One thought on “छत्तीसगढ़ में ई-ऑफिस, स्वागतम और सीएमओ पोर्टल शुरू.. आम आदमी को होगा बड़ा फायदा”
Comments are closed.