पुडुचेरी सरकार के मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिखकर राज्य के उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पत्र में लिखा गया है कि उपराज्यपाल ने हमारे एक वरिष्ठ डॉक्टर से पूछताछ एवं निंदा करके उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया है। जिससे हम सभी डॉक्टर बेहद दुखी हैं।
समाचार एजेंसी ने इस खबर के बारे में बताया है। एएनआई ने डॉक्टर एसोसिएशन के लिखे पत्र को ट्वीट किया है।
बता दें किरण बेदी अक्सर अपने सख्त शासन प्रणाली को लेकर पूरे देश में चर्चा में रहती हैं। वह 2014 के दिल्ली चुनाव में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री की उम्मीदवार भी रह चुकी हैं। हालांकि इस चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिली थी। यहां तक कि वह अपना सीट भी नहीं बचा सकी थी। इससे पहले वह आम आदमी पार्टी की भी सदस्य रहीं हैं।